featured देश

पीएम मोदी ने कहा: 80% गौरक्षक असामाजिक तत्व (वीडियो)

Modi Town Hall 02 पीएम मोदी ने कहा: 80% गौरक्षक असामाजिक तत्व (वीडियो)

नई दिल्ली। अब तक रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिए लोगों को संदेश देने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार ‘टाउन हॉल’ के जरिए सीधे जनता के सवालों का जवाब दिया। ‘टाउनहॉल’ शैली में नागरिकों तक पहुंचने का कार्यक्रम है।

टॉउन हॉल कार्यक्रम की अपडेट:-

  • क्योंकि सबसे ज्यादा गायें प्लास्टिक खाने की वजह से ही मरती हैं
  • सचमुच में वो गौरक्षक हैं तो वो प्लास्टिक फेंकना बंद करवा दें
  • कुछ लोग जो एंटी सोशल एक्टिविटी करते हैं लेकिन दिन में वो गौरक्षक का चोला पहन लेते हैं
  • मुझे इन्हें देखकर गुस्सा आता है
  • गौरक्षा के नाम पर दुकानें खुलीं, 80% गोरक्षक असामाजिक तत्व
  • भारत की विरासत के प्रति लोगों को आकर्षित करें
  • भारत के भोजन में इतनी विविधता कि दुनिया पागल हो जाए
  •  भारत में मर्यादा नाम की चीज का बहुत प्रेशर
  •  दुनिया को विविधताओं से आकर्षित कर सकते हैं
  • किसानी गया-गुजरा नहीं है, ये लोगों को रोजगार देता है
  • अगर कोई एक सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकता है तो वो एग्रीकल्चर
  • जो सुविधाएं शहरों में मिल रही हैं, वैसी ही सुविधाएं गांवों को मिलनी चाहिए
  • टिंबर की खेती की जानी चाहिए
  • सीड के संबंध में किसानों को जानकारी दे रहे हैं
  • किसान को उसकी जमीन का हेल्थ कार्ड मिले
  • हमें जल्दी परंपरागत कृषि  बाहर आना होगा
  • हम न सोचें कि एग्रीकल्चर सेक्टर गया बीता है
  • बीमारी अमीर को नहीं गरीब को भी होती है
  • स्वास्थ्य बीमा पर जोर दिया जाए
  •  हमें preventive treatment पर ध्यान देना चाहिए
  • हर कोई दूसरे को सलाह देता है, लेकिन पालन नहीं करता
  • हमें इंपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, हम भारत में सबकुछ बनाएंगे
  • भारत के नौजवानों के पास टैलेंट है
  • परिवार की तरह ही देश की इकोनॉमी चलती है
  • पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा है
  • सरकारों को आम नागरिकों की बातों को सुनना चाहिए
  • सामान्य नागरिक की आवाज सुनकर उसका हल होना चाहिए
  • ई मंडी से किसान को बहुत फायदा हुआ
  • राज्यों ने कई प्रक्रियाओँ को नागरिकों के लिए बदला
  • नागरिक को सब आसानी से पता चलना चाहिए
  • हमने जनता पर विश्वास किया
  • जनता को हर हिसाब मांगना पड़े ऐसा क्यों हो
  • सरकारों को बदलना होगा
  • जिसकी जिम्मेदारी हो उसकी जवाबदेही हो
  • जिसकी जिम्मेदारी है उससे ही हिसाब मांगना चाहिए तब सुधार होगा
  • पंचायत, नगरपालिका, राज्यों के सवाल पीएम से पूछे जाते हैं
  • प्रधानमंत्री को तकलीफ होनी भी चाहिए
  • योजना का लाभ नहीं मिलता तो बदलाव नहीं आएगा
  • लोग कुछ न कुछ करने का प्रयास कर रहे हैं
  • टेक्नोलॉजी के माध्यम से संभव है
  •  जनभागीदारी वाले लोकतंत्र की जरूरत
  • MyGov से जुड़ने के लिए धन्यवाद- पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की MyGov वेबसाइट
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया पीएमओ एप
  • मन की बात में अपन सुझाव देने वालों से मिले पीएम मोदी
  •  प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में पहुंचे

Related posts

अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगडे बोल पीएम मोदी को दी मारने की धमकी

mahesh yadav

Uttarakhand News: सीएम धामी ने जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से की शिष्टाचार भेंट

Rahul

पुंछ जिले में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar