featured देश

प्रधानमंत्री मोदी असम हमले में लोगों की मौत से आहत

modi 1 प्रधानमंत्री मोदी असम हमले में लोगों की मौत से आहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह असम में आतंकवादी हमले में 14 लोगों की मौत से आहत हैं। मोदी ने ट्वीट किया, “कोकराझार में हमले से आहत हूं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पीड़ितों के परिजनों व घायलों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय असम सरकार के संपर्क में है और हालात पर करीब से नजर रख रहा है।

बताया जा रहा है कि हमलावर 7-8 हैं और ऑटोरिक्शा से बाजार में घुसे। उनके पास ऐके-47 जैसे हथियार हैं। इस घटना को सरकार ने आतंकी हमला करार दिया है। असम पुलिस के प्रमुख मुकेश सहाय ने कहा कि एक हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। उसके नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगोबिजीत) से संबंधित होने की आशंका है।

Related posts

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर तिरंगा संग जवानों की उतारी आरती, गंगा तट फूलों से हुआ सम्मान

Rahul

हाफिज के साथ मंच साझा करने पर फिलीस्तीन की हुई फजीहत

Vijay Shrer

Almora: अल्मोड़ा में रिक्त चल रहे प्रधान पद पर 27 जून को मतदान, बनाए गए 12 बूथ

Rahul