featured यूपी

वक्फ बोर्ड मामलाः CBI के कटघरे में खड़े होंगे आजम खान!

azam khan वक्फ बोर्ड मामलाः CBI के कटघरे में खड़े होंगे आजम खान!

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार के चर्चित नेताओं में शुमार आजम खान और उनकी पत्नी विवादों के घेरे में फंसने वाले हैं। दरअसल वक्फ बोर्ड मामले में आजम खान पर एक्शन लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि PWD की ओर से यूपी सरकार को 42 पन्नों की एक रिपोर्ट भेजी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आजम खान और उनके परिवार वालों ने रामपुर में कब्रिस्तान और ईदगाह की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है।

azam khan वक्फ बोर्ड मामलाः CBI के कटघरे में खड़े होंगे आजम खान!

शिया धर्मगुरू मौलाना जव्वाद द्वारा सीबीआई जांच की मांग कि गई है। जव्वाद ने आजम खान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वो इतने ही ईमानदार नेता होते तो वक्फ बोर्ड में इतने सारे घोटाले ना हुए होते। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ एक शहर में वक्फ बोर्ड की जमीनों में 400 करोड़ का घोटाला हुआ है तो आकंलन लगाया जा सकता है कि बाकि शहरों में क्या होगा।

कागजात होने का दावा

जव्वाद ने दावा किया है कि आजम खान के खिलाफ उनके पास सभी तरह के कागजात मौजूद हैं। इनकी यूनिवर्सिटी की सुन्नी वक्फ में हजारो फाइलें जला दी गई, उसकी सुनवाई नहीं हुई।

Related posts

President in Lucknow: राष्ट्रपति के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, इन अस्पतालों में तैयार सेफ हाउस

Aditya Mishra

नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी श्रधांजलि

Shailendra Singh

‘हर-हर महादेव’, ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठी संगम नगरी

Shailendra Singh