पंजाब

नवजोत सिद्धू और अकाली विधायक मजीठिया के बीच तीखी बहस

navjyot नवजोत सिद्धू और अकाली विधायक मजीठिया के बीच तीखी बहस

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का पहला सत्र खत्म होने के आखिरी दिन कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के विधायक विक्रम मजीठिया में जमकर तीखी बहस हुई। सैशन के बीच मजीठिया ने कांग्रेस सरकार पर कई टिप्पणियां कर जिसके बाद सिद्धू गुस्से में आ गए और जवाब में उन्होंने कहा कि अकाली सरकार ने अपने दस साल के राज में जनता के लिए कुछ नहीं किया।

navjyot नवजोत सिद्धू और अकाली विधायक मजीठिया के बीच तीखी बहस

सरकार विकास के हर पैमाने पर फेल रही। राज्य में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुए। आप लोग सिर्फ चिट्ठा ही बेचते रह गए। सिद्धू ने कहा कि अब उनकी सरकार सत्ता मे आई है और वो अपना काम ईमानदारी और पूरे मन से करेगी। इतना ही नहीं इस दौरान नवजोत सिद्धू ने मजीठिया को बनारसी ठग तक कह दिया। मजीठिया और नवजोत सिद्धू में हुई इस बहस काफी देर तक चलती रही जिसमें सिद्धू मजीठइया पर भारी पड़ते नजर आए।

 

Related posts

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित 50 से ज्यादा ठिकानों पर CBI ने मारा छापा, डीजीएम राजीव मिश्रा गिरफ्तार

Rahul

मौसम का बदलेगा मिजाज, बूंदाबांदी की संभावना, लेकिन ज्यादा रहेगी गर्मी

bharatkhabar

अमृतसर से होगा भाजपा-अकाली दल के चुनावी समर का आगाज़

piyush shukla