featured देश यूपी

योगी का CM आवास में हुआ गृह प्रवेश, अब 5 कालिदास है नया ठिकाना

CM HOUSE LUCKNOW योगी का CM आवास में हुआ गृह प्रवेश, अब 5 कालिदास है नया ठिकाना

लखनऊ। योगी आदित्नाथ को उत्तर प्रदेश की कमान संभाले हुए कई दिन बीत चुके है लेकिन सुबह से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उनका किसी भी वक्त आवास में प्रेवश हो सकता है वहीं अब ऐसी खबरें आ रही है कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम बंगले में प्रवेश कर लिया है और अब उनका नया ठिकाना 5 कालिदास मार्ग है।

CM HOUSE LUCKNOW योगी का CM आवास में हुआ गृह प्रवेश, अब 5 कालिदास है नया ठिकाना

मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ स्थित सीएम के बंगले में पहले सुबह नवरात्र की कलश पूजा होगी जिसका मुहूर्त सुबह 8 15 से बताया जा रहा है। ये पूजा करीब करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी जो कि गोरखनाथ मंदिर के पुजारी खुद करेंगे जिसके बाद यूपी के मुखिया ने अपने बंगले में अपना पहला कदम कुछ ही देर पहले रखा है।

शाम को होगी फलाहार दावत:-

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी भी मुख्यमंत्री या फिर मंत्री के अपने आवास में प्रवेश करने के बाद एक बड़ी शानदार पार्टी रखी जाती है लेकिन योगी के राज में इसका उलट देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि शाम करीबन 5 मुख्यमंत्री बंगले पर सरकार के मंत्री , विधायक और भाजपा के बड़े नेता जुटेंगे जहां पर सभी के लिए फलाहार का कार्यक्रम रखा गया है। सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में 150 लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

सीएम आवास के बदले मिजाज, जमीन पर बैठने का इंतजाम:-

किसी भी सरकारी बंगले के बारे में बात की जाती है तो आपके मन में वहां की सुख -सुविधाओं की तस्वीर बन जाती है लेकिन आज इस खास कार्यक्रम में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा। महंगी क्रॉकरी और फर्नीचर से सजा 5 कालिदास मार्ग बंगले का अब मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। यहां पर मेहमानों के बैठने के लिए सोफा की जगह जमीन पर बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां तक की खुद योगी के बेडरुम में महंगे बिस्तरों को बदलकर लकड़ी का तख्त लगाया गया है। इसके साथ ही मेहमाने की मेजबानी के लिए तांबे और कांसे के बर्तन रखे गए है।

अष्टमी के दिन जा सकते है गोरखपुर:-

इसी बीच ऐसी खबरें भी आ रही है कि योगी आदित्यनाथ नवरात्र की अष्टमी के दिन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर जा सकते है। फिलहाल इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

Related posts

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाज़ी

Rani Naqvi

तमिलनाडु सरकार पर खतरा टला, 18 विधायकों की योग्यता पर जजों की एक राय नहीं बनी

Rani Naqvi

शाहजहांपुर में महिला की गला रेतकर हत्या

kumari ashu