featured देश

लखनऊ के बापू भवन में आग लगी या फिर लगाई गई?

bapu bhawan लखनऊ के बापू भवन में आग लगी या फिर लगाई गई?

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा के पास बने हुए बापू भवन यानि की सचिवालय में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग की खबर मिलते ही करीबन आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। आग लगने के बाद भवन को तुंरत खाली कराया गया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

bapu bhawan लखनऊ के बापू भवन में आग लगी या फिर लगाई गई?

वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि ये आग सचिवालय के डी ब्लॉक में लगी है। बता दें कि सचिवालय में कई मंत्रियों के दफ्तर है जहां पर हजारों की संख्या में लोग काम करते है। हालांकि ये आग किस वजह से लगी अभी तक उसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है वहीं इस आग से कई तरह से सवाल भी खड़े होते है क्योंकि योगी सरकार के बाद किसी भी सरकारी दफ्तर में इस तरह का ये पहला मौका है। साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ये किसी की साजिश भी हो सकती है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

bapu bhawan1 लखनऊ के बापू भवन में आग लगी या फिर लगाई गई?

Related posts

सपा का आरोप- ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मनमानी और गुंडागर्दी कर रही भाजपा

Shailendra Singh

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सांसद उप यात्रा, चुनाव पर डालेगी असर

mohini kushwaha

उत्तराखंड:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

rituraj