featured Breaking News देश

J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

army sena J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने पीडीपी नेता और वक्फ मंत्री फारूक अंद्राबी के पैतृक निवास पर रविवार देर रात हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। आतंकवादियों ने मंत्री के घर में घुसकर फायरिंग की और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से 4 बंदूकें लेकर भाग गए।

sena army J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के दूरु स्थित हज और वक्फ राज्य मंत्री अंद्राबी के आवास पर हमला किया और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्री के घर को जिस वक्त आतंकियों ने निशाना बनाया उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। सूत्रों का ये भी कहना है कि उस घर में सिर्फ मंत्री के माता-पिता रहते हैं। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर यह भी है कि आतंकी अपने साथ गार्डरूम में रखे पांच राइफल ले गए हैं।

घाटी में देर रात घटी इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों और सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चला दिय़ा है। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई जारी है जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आग में झुलसा इन्द्रा बाजार, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

Rani Naqvi

मुख्‍तार अंसारी वाली बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से बंदी फरार, प्रशासन में हड़कंप

Shailendra Singh

UP News: मेरठ प्रशासन की ओयो होटल में छापेमारी, 8 युवती और युवक पकड़े

Rahul