यूपी

विद्यालयों में हो रहा है खुला नकल, आला अधिकारी मांग रहे हैं प्रमाण

78555 विद्यालयों में हो रहा है खुला नकल, आला अधिकारी मांग रहे हैं प्रमाण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा पूर्वर्ती सरकार में कमाई का जरिया रहा जो आज भी सरकार के बदलने के बावजूद बदस्तूर जारी है ।प्रदेश का कोई कोना इससे अछूता नही है वैसे बलिया की तस्वीर इनमे सबसे अलग है ।

78555 विद्यालयों में हो रहा है खुला नकल, आला अधिकारी मांग रहे हैं प्रमाण

नकल के मामले में बलिया का स्थान अधिकारिओ की कृपा पर उद्योग का रूप ले चुका है । इनसे लेकर प्रबंधक तक के जेब गर्म हो जाते है ।भले ही आनेवाले भविष्य की जड़ सुख जाये  ।नकल के बावत जब जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की जाती है तो इनका कहना है कि मुझे प्रमाण चाहिए वीडियो दिखाने पर कह रहे है कि ऐसे नही मानूगा मोके पर दिखाए । अब जरा ग़ौर से देखिये शिक्षक खुद ही कापियां लिख रहे है इतना ही नही बच्चों को जमीन पर बिठा कर परीक्षा दिलाई जा रही है।जबकि जिलाविद्यालय निरीक्षक भी दावे खूब करते है।लेकिन दावा कितना सच साबित होता हैं तो अब देखना हैं।

चुनाव प्रचार के  दौरान भाजपा के शीर्ष लोगो ने शिक्षा के सुधार की बात जोरो पर करते रहे पर जो हो रहा है क्या यही सुधार है?

rp sanjay tiwari Baliya विद्यालयों में हो रहा है खुला नकल, आला अधिकारी मांग रहे हैं प्रमाण -संजय कुमार तिवारी

Related posts

Uttar Pradesh: आगरा में मेले का उद्घाटन करने पहुंचे फतेहाबाद भाजपा विधायक के जूते चोरी

Rahul

यूपी में युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक कल

Shailendra Singh

मायावती का बीजेपी पर आरोप- सहारनपुर दंगे EVM से ध्यान हटाने के लिए कराए गए

Pradeep sharma