featured Breaking News देश

ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

breakfast meeting ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

नई दिल्ली। यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। भारी बहुमत मिलने के बाद मोदी भी काफी खुश है। विधायकों को जीत की बधाई देने के लिए मोदी ने आज उनके साथ नाश्ता किया। नाश्ता करने के दौरान मोदी ने विधायकों को चुनावों में की गई मेहनत को आगे जारी रखने का निर्देश दिया।

breakfast meeting ब्रेकफास्ट मीटिंग में बोले मोदी, ट्रांस्फर-पोस्टिंग से दूर रहें विधायक

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोदी ने ब्रेकफास्ट मीटिंग में विधायकों को निर्देश दिए कि वो पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहें। साथ ही कहा कि जो भी अधिकारी कोई गलत काम करेगा तो उसे अपने कामों का परिणाम भुगतान पड़ेगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस बैठक में मोदी ने लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा की है।

गौरतलब है कि यूपी में मिली बंपर जीत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के इन सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। प्रधानमंत्री की तरफ से यह एक तरह से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान होगा, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया था।

बता दें कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपने मिशन 300 प्लस के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था। खासकर सांसदों को यह लक्ष्य दिया गया था कि वे अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करें।

Related posts

IPL 2022 : 27 मार्च से हो सकती है IPL की शुरुआत, इस बार IPL में खेलेंगी 2 नई टीमें

Rahul

इंडियन रेलवे 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने की कर रही तैयारी, यहां देखें लिस्ट

Shubham Gupta

भारत खबर के ट्वीट पर हुई कार्रवाई गैंगरेप के मामले में 6 घंटे से चक्कर काट रही युवती का मुकदमा दर्ज

Rani Naqvi