राजस्थान

एटीएम से नहीं निकला पैसा लेकिन हो गई ट्रांजेक्शन!

SBI Atm एटीएम से नहीं निकला पैसा लेकिन हो गई ट्रांजेक्शन!

जोधपुर। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित एसबीआई के एटीएम पर रुपये निकालने गए युवक के खाते से रुपये नहीं निकले। मगर कुछ देर बाद मैसेज मिला कि खाते से 40 हजार निकाले गए हैं। पीड़ित पहले बैंक गया फिर पुलिस के पास पहुंचा। सोमवार को थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई।

SBI Atm एटीएम से नहीं निकला पैसा लेकिन हो गई ट्रांजेक्शन!

बाताया जा रहा है कि यह घटना 08 मार्च की है। दस दिन तक बैंक में उलझने के बाद पता लगा कि खाते से रुपये विड्रॉल हुए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है। दरअसल लोहावट के सावलनगर का रहने वाला हरजीराम विश्रोई यहां बरकतुल्ला खां स्टेडियम में गेम्स बॉय पद पर कार्यरत है। 08 मार्च को रुपयों की जरूरत होने पर उसने अपने पुत्र मनफूल को चौहाबो स्थित एसबीआई के एटीएम पर भेजा और रुपये निकाल कर लाने को कहा।

इस पर मनफूल वहा साढ़े दस बजे के आस पास गया। दो तीन बार में रूपए नही निकलने पर उसने केंसिल का बटन दबा दिया। मगर इसके कुछ देर बाद ही 11 बजे के करीब मोबाइल पर मैसेज मिला कि खाते से 40 हजार रुपये निकाले गए है। वह मैसेज के बाद जालोरी गेट स्थित एसबीबीजे शाखा पर गया और खाते की जानकारी मांगी। तब कुछ दिन बाद उसे बताया गया कि खाते से रुपये निकाले गए है। सोमवार को पीड़िता ने चौहाबो पुलिस थाने में इसकी प्राथमिकी दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts

पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव में चलेगा राहुल का जादू

Vijay Shrer

राजस्थान: पूर्व न्यायाधीश और राज्यपाल ने छुए आसाराम के पैर

Breaking News

मज़धार में है मायावती की नैया, आखिर कैसे होगी पार

bharatkhabar