featured Breaking News यूपी

हम पर आरोप लगाते हैं पीएम, ज़रा अपने काम तो बताएंः अखिलेश

cm 1 हम पर आरोप लगाते हैं पीएम, ज़रा अपने काम तो बताएंः अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो काम किया है उतना काम अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है, ऐसे में विरोधी पार्टियां यह बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है? सीएम ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार यह बताए कि उन्होंने देश के किसानों के लिए क्या क्या काम किया है।

सीएम के प्रेस कॉफ्रेंस की मुख्य बातें-

  • लैपटॉप और कन्या विद्याधन के लाभार्थी नकल से तो पास नहीं हुए होंगे। ऐसे बच्चों से अपील है कि भेदभाव की बात करने वालों को सबक सिखाएं
  • हम पर आरोप है कि हम भेदभाव के आधार पर स्कीम चलाते हैं, लेकिन जिनको लाभ मिला है उनकी सूची देख लें स्पष्ट हो जाएगा
  • कई मार्गों को 4 लेन किया, बुनकर बाजार बनाया। गोरखपुर एम्स के लिए जगह भी दी, अब पीएम बताएं कि एम्स कब पूरा होगा
  • पूर्वांचल में केंद्र ने क्या काम किया है उसकी भी जानकारी दें। हमने जो काम किया है हम बता सकते हैं
  • केंद्र सरकार ने इन सालों ने जितना काम किया है उसी का हिसाब दे दें
  • कहीं ऐसा तो नहीं कि यूपी में वोट लेने के लिए पीएम किसानों का कर्ज माफी की बात कह रहे हैं
  • किसानों का लोन माफ करने के लिए जरूरी नहीं राज्य में आपकी सरकार हो। केवल यूपी नहीं पूरे देश के किसान कर्ज माफी की आश लगाए बैठे हैं
  • केंद्र में बीजेपी की सरकार बने लगभग तीन साल हो गए हैं, पीएम बताएं कि किसानों की आमदनी कितनी बढ़ी
  • उपलब्धियों और काम की बहस करने के लिए पीएम जगह बताएं
  • अब पीएम जहां-जहां जाएं काम की बात करें
  • ये चुनाव बेहद अहम है। पीएम के लिए जनता इंतजार कर रही है कि वह कम काम की बात करेंगे
  • एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं सीएम अखिलेश यादव। बोले, लगातार जनता के लिए काम करते रहे हैं।

सीएम अखिलेश ने अपने प्रेस कॉफ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बने लगभग तीन साल हो गए हैं, पीएम बताएं कि किसानों की आमदनी कितनी बढ़ी, केंद्र सरकार ने इन सालों ने जितना काम किया है उसी का हिसाब दे दें। अपने काम को याद दिलाते हुए सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जितना विकास का काम किया है उतना अब तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। अखिलेश ने कहा कि गों में पीएम ने कहा कि सपा सरकार नकल करवाती है, अब लैपटॉप और कन्या विद्याधन के लाभार्थी नकल से तो पास नहीं हुए होंगे। ऐसे बच्चों से अपील है कि भेदभाव की बात करने वालों को सबक सिखाएं।

 

Related posts

पीएम मोदी के खिलाफ इमाम ने जारी किया फतवा

Rahul srivastava

विवादित पोस्टर में मायावती को दिखाया ‘शूर्पणखा’

bharatkhabar

धर्मांतरणः बिहार पहुंची यूपी एटीएस टीम, युवक से पूछताछ में मिले कई अहम सबूत

Shailendra Singh