यूपी

डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

dimple and mayawati डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी घमासान में राजनेताओं के बीच जुबानी जंग चालू है। चुनावी मंच के जरिए राजनेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए है। चुनावी मंच के जरिए तो एक-दूसरे पर वार हो ही रहा है लेकिन एक-दूसरे पर वार करने के लिए राजनेता अब सोशल मीडिया का भी सहारा लेने में लगे हुए हैं।

dimple and mayawati डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

बसपा ने सोशल मीडिया के जरिए डिंपल यादव पर निशाना साधा है। बसपा ने अपने ट्विटर पर लिखा है “ना गोली की मार से ना तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से। डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो।”

बता दें कि 20 फरवरी को इलाहाबाद में हुई रैली के दौरान समर्थकों से परेशान होकर डिंपल यादव ने कई बार अखिलेश का नाम लेकर शिकायत करने की धमकी थी ताकि समर्थक शांत हो जाए। इलाहाबाद की रैली के दौरान डिंपल यादव की नाराजगी केवल उनकी जुबां पर ही नहीं, चेहरे से भी झलक रही थी लेकिन उन्हीं के पार्टी के लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने पर उतारू थे।

इसी बात को बसपा ने सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाया है। बता दें कि बसपा इससे पहले डिंपल के बयान की ‘भैया से शिकायत’ को यूपी में चुनावी मुद्दा बना चुकी हैं।

Related posts

सीएम योगी ने कि शहीद पुलिस के परिवार को मिलने वाली राशि दोगुनी

Rani Naqvi

अंधेरः सरकारी हैण्डपंप से खेतों की सिंचाई करने को मजबूर हैं किसान

Rani Naqvi

आशिक के साथ मिलकर महिला ने पति के साथ किया ऐसा काम, जानकर उड़ जाएंगे होश

sushil kumar