featured देश

तनाव के बीच अगले महाने पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ सिंह

rajnath Singh तनाव के बीच अगले महाने पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। कश्मीर में हिंसा के कारण तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) में शामिल देशों के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में पाकिस्तान जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। तीन व चार अगस्त को होने वाली बैठक में राजनाथ सिंह सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे।

rajnath Singh

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान बानी के आठ जुलाई को मारे जाने के बाद भड़की हिंसा के लिए गृह मंत्री पहले ही पाकिस्तान की तरफ ऊंगली उठा चुके हैं। हिंसा में लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।

साल 2005 में ढाका में सम्मेलन के दौरान दक्षेस के नेतृत्व ने सहमति जताई थी कि दक्षेस देशों के गृह/आंतरिक मंत्री आतंकवाद-रोधी क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए सालाना बैठक करेंगे। गृह/आंतरिक मंत्रियों की पहली बैठक ढाका में 11 मई, 2006 को हुई थी।

Related posts

Uttarakhand: चीन और नेपाल सीमा पर बसे गुंजी में फहराया जाएगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा

Nitin Gupta

LIVE: नए भारत के लिए नए संकल्प के साथ आगे बढ़े: पीएम मोदी

Rani Naqvi

किसान आंदोलनः मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जयंत चौधरी से राहुल गांधी तक ने साधा निशाना

Aman Sharma