खेल

बीसीसीआई महाप्रबंधक आरपी शाह ने दिया इस्तीफा

bcci बीसीसीआई महाप्रबंधक आरपी शाह ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तीन महाप्रबंधकों में से एक आरपी शाह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शाह ने इस्तीफा देने का कारण अपनी उम्र को बताया। शाह महाप्रबंधक व्यावसायिक थे और उन्हें बोर्ड के व्यावसायिक हित में फैसले करने वाले बड़े नामों में से एक माना जाता था।

bcci बीसीसीआई महाप्रबंधक आरपी शाह ने दिया इस्तीफा

शाह ने कहा कि हां, मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कारण यह है कि मैं 61 साल का हूं। मैंने अक्टूबर में यह फैसला कर लिया था। मैं पुणे में रहता हूं और नियमित तौर पर मुंबई की यात्रा करना काफी थकाने वाला था।

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि शाह ने यह फैसला इसलिए किया, क्योंकि प्रशासकों की समिति सीओए बोर्ड के संचालन के प्रत्येक पहलू को देख रही थी। दूसरी तरफ शाह का कहना है कि यह पूरी तरह से निजी फैसला है जो चार महीने पहले किया गया।

Related posts

Play-off needed to decide last Bradford billiards semi-finalist

bharatkhabar

धोनी का आलोचकों को करारा जवाब, पुणे को दिलाई 6 विकेट से जीत

Nitin Gupta

महिला वर्ल्ड कप : भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल के लिए बन सकती है जगह

Rahul