featured यूपी

सपा और भाजपा पर बसपा सुप्रीमों मायावती का जोरदार हमला

mayawati 2 सपा और भाजपा पर बसपा सुप्रीमों मायावती का जोरदार हमला

मुजफ्फरनगर। सूबे में चुनावी दंगल शुरू हो चुका है। हर पार्टी के महारथी खेमा बंदी और किलेबंदी करने में जुटे हैं। अपने अपने तरीकों से रैलियां कर जनता को अपने मनसूबों से रिझाने में लगे हुए हैं। इस क्रम में बसपा की सुप्रीमों मायावती ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रैली पर विरोधियों पर जमकर हमला बोला।

mayawati 2 सपा और भाजपा पर बसपा सुप्रीमों मायावती का जोरदार हमला

माया ने सपा और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार आते ही अपराध और जुल्म बढ़ने लगता है। मुजफ्फरनगर दंगे में सपा सरकार विफल रही है। सपा सरकार अपराधियों पर कोई लगाम नहीं कसती। बसपा की सरकार बनने पर सपा के गुंडों का सफाया होगा। प्रदेश से जंगलराज खत्म किया जायेगा। गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान और बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क की जरूरतें पूरी की जायेंगी।

वहीं भाजपा को भी मैडम माया ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार है ढाई साल का वक्त बीत गया है। लेकिन आज तक अपने किसी वादे को भाजपा सरकार ने नहीं पूरा किया है। भाजपा की सरकार अगर आती है तो हाल के दिनों ने उसने जो नोटबंदी का फैसला लिया था ऐसे ही फैसले लेकर जनता को परेशान करेगी। भाजपा की सरकार आरक्षण की नाति की खिलाफत कर रही है।

मायावती ने अपनी सरकार के सत्ता में आने पर सूबे में किये जाने वाले कार्यों के बारे में भी रैली में जनता के बीच रखा। उन्होने बेरोजगारों के रोजगार सृजन के साथ किसानों का कर्ज माफ करने, गरीबों को जमीन का पट्टा देने, लोगों का पलायन रोकने के लिए कई योजनाओं को शुरू करने की बात भी मायावती ने की।

Related posts

‘एक एसपी साहब ऐसे भी’, इनके पास है सभी अपराधियों की ‘क्राइम कुंडली’

Rahul srivastava

महाराष्ट्र : ब्रेक फेल होने कारण होटल में घुसा ट्रक, 10 की मौत

Rahul

बिहार: मुजफ्फरपुर में नूडल फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत

Rahul