Breaking News featured यूपी

अखिलेश पर भड़के चाचा शिवपाल, करेंगे नई पार्टी का ऐलान

SHIVPA अखिलेश पर भड़के चाचा शिवपाल, करेंगे नई पार्टी का ऐलान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चले सियासी घमासान के बाद अखिलेश ने शिवपाल यादव को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया। अब अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने 11 मार्च को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। इटावा में उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकार बनाकर दिखाने की चुनौती दी है।

SHIVPA अखिलेश पर भड़के चाचा शिवपाल, करेंगे नई पार्टी का ऐलान

इटावा में मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवपाल ने सपा और कांग्रेस के बीच हुए महागठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राज्य में कांग्रेस की 4 सीटें जीतने की हैसियत भी नहीं है। ऐसे में पार्टी को 105 देने से पार्टी कार्यकर्ताओं को निराशा होगी।

अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कुछ लोगों ने उनका अपमान किया है, जिसके कारण उन्हें नई पार्टी के गठन का कदम उठाना पड़ा है।

अखिलेश ने जीती थी साइकिल की जंग

गौरतलब है कि गत दिनों सपा में मचे सियासी घमासान में अखिलेश यादव की जीत हुई थी। चुनाव आयोग साइकिल चुनाव चिन्ह अखिलेश यादव को दिए जाने का ऐलान किया था। बता दें कि शि‍वपाल यादव यूपी की जसवंतनगर वि‍धानसभा सीट से सपा के ही उम्मीदवार हैं। इससे पहले भी वे यहां से वि‍धायक रह चुके हैं।

Related posts

India Coronavirus Update: देश में बीते 24 घंटों में मिले 2,568 कोरोना केस, 20 लोगों की मौत

Rahul

वर्धा: सेना के हथियार डिपो में आग, 20 से ज्यादा जवानों की मौत

bharatkhabar

‘फोकट का तेल’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मांगी माफी

mahesh yadav