खेल

आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नये चेहरे, बिन्द्रा बाहर

spo 20 आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नये चेहरे, बिन्द्रा बाहर

नई दिल्ली। आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में अनुभवी जीतू राय, गगन नारंग और हीना सिद्धू के अलावा कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं। 24 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में रियो ओलंपिक खेल चुके 12 में से नौ निशानेबाज भारतीय टीम में होंगे लेकिन दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा टीम में नहीं हैं। मानवजीत सिंह संधू और अयोनिका पाल भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। कीनान चेनाई, मेराज अहमद खान, नारंग, जीतू, हीना, चैन सिंह और गुरप्रीत सिंह टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।

spo 20 आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नये चेहरे, बिन्द्रा बाहर

नारंग सिर्फ राइफल प्रोन में टीम में जगह कायम रख सके हैं लेकिन एयर राइफल या राइफल थ्री पोजिशन टीम में वह नहीं हैं। संग्राम दहिया और अंकुर मित्तल के साथ 14 बरस के शपथ भारद्वाज डबल ट्रैप टीम में हैं। पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में रवि कुमार और दीपक कुमार भारत की नुमाइंदगी करेंगे जिनके साथ सत्येंद्र सिंह होंगे।

Related posts

रोहित शर्मा को हटा हार्दिक पंड्या बन सकते टी20 और वनडे के कप्तान

Rahul

देहरादून में सचिन के पसंददीदा आशियाने पर मुसीबत, 15 दिन में टूट जाएगा

Rani Naqvi

IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 के 21 मैचों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे Match

Rahul