Breaking News featured देश

टूट गया 25 साल पुराना ‘भाजपा- शिवसेना’ गठबंधन!

m टूट गया 25 साल पुराना 'भाजपा- शिवसेना' गठबंधन!

नई दिल्ली। लगातार 25 वर्षों का भाजपा- शिवसेना का बीएमसी में गठबंधन आज टूट गया है, इसका एलान बीएमसी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया है। गठबंधन तोड़ने के बाद ठाकरे ने कहा कि अब दोबारा कभी भी उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना का अपमान किया है, ऐसे में गठबंधन के 25 साल बर्बाद हुए हैं।

m टूट गया 25 साल पुराना 'भाजपा- शिवसेना' गठबंधन!

उद्धव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, शिवसेना के 50 साल के इतिहास में गठबंधन के चलते 25 साल बर्बाद हुए हैं। हम सत्ता के लालची नहीं हैं।’ उद्धव ने बीजेपी पर गुंडागर्दी के आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी के पास हमारे सैनिकों से लड़ने की चुनौती नहीं है।

गठबंधन के तोड़े जाने का जबाब देते हुए महाराष्ट्र के सीएम फडनवीस ने कहा है कि भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए भाजपा काम करती रहेगी, ऐसे में जिसे साथ पसंद हो वो चले। इसके साथ ही आपको बता दें कि अब शिवसेना बीएमसी चुनावों में अकेले मैदान में उतरेगी। आपको बता दें कि  बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी 114 यानी करीब आधी सीटों पर दावा कर रही थी, जबकि शिवसेना ने उसे महज 60 सीटों की ही पेशकश की थी। सीटों को लेकर बात न बनने पर लंबे समय से बीएमसी चुनाव में दोनों दलों की राहें अलग होने के कयास लगाए जा रहे थे

Related posts

पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी पर हमले, सुषमा ने तत्काल उठाया यह कदम

bharatkhabar

बद्रीनाथ में निजी हालीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत, 2 पायलट घायल

Srishti vishwakarma

गोवा विस चुनावः 36 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

kumari ashu