वायरल

इस घर से बच्चों की नहीं बल्कि आती है म्यो म्यो की आवाज

cats इस घर से बच्चों की नहीं बल्कि आती है म्यो म्यो की आवाज

गांधीधाम, गुजरात। अक्सर आपने फूलों का बगीचा, सब्जियों का बगीचा सुना होगा और आपके मन में उसे सुनकर एक तस्वीर बन जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मैदान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर सिर्फ और सिर्फ बिल्लियां रहती हैं और ये बगीचा गुजरात में रहने वाले पति-पत्नी ने तैयार किया है।

cats इस घर से बच्चों की नहीं बल्कि आती है म्यो म्यो की आवाज

दरअसल गुजरात के गांधीधाम में उपेन्द्र भाई और उनकी पत्नी ने बिल्लियों की अलग-अलग ब्रीड का एक गार्डन तैयार किया है जिसमें एक दो नहीं बल्कि 128 बिल्लियां एक साथ रहती है और इस गार्डन को बनाने में उन्होंने 40 लाख रुपये लगाए है जो कि अपने आप में अनोखा है।

हालांकि इन बिल्लियों को रखने के लिए इस जोड़े ने कोई अलग काम नहीं किया है बल्कि ये सभी बिल्लियां उन्हीं के साथ रहती है। इसके लिए उन्होंने एक अलग कमरा रखा है जिसमें वो आराम से बैठ भी सकती है। उपेन्द्रभाई पेशे से शिपिंग कारोबारी है। कुछ साल पहले उनकी बेटी को सांप ने काट लिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद उसके जन्मदिन पर वो एक केक लेकर आए और उसे एक बिल्ली खाकर चली गई जिसके बाद से उन्होंने बिल्लियों को पालना शुरु कर दिया।

Related posts

कपल ने झाड़ियों में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, अब इंटरनेट पर तस्वीरें हो रही वायरल

Pritu Raj

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की

Trinath Mishra

चिदम्बरम ने करवाया ट्वीट, लोग पूछ रहे हैं कि अफसरों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया

Trinath Mishra