Breaking News देश

आरएलडी परेड के कारण दिल्ली हुई जाम, लोग परेशान

rld parade आरएलडी परेड के कारण दिल्ली हुई जाम, लोग परेशान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी आखिरी छोर पर है। दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है, जिसके कारण कई जगहों पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई है। रविवार सुबह 9 बजे से राजपथ पर रिहर्सल शुरू हो गई। इस रिहर्सल के कारण दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक में जरूरी फेरबदल किया गया है। दिल्ली के कई बड़े रूट में फेरबदल किया गया है।

rld parade आरएलडी परेड के कारण दिल्ली हुई जाम, लोग परेशान

फुल ड्रेस रिहर्सल विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पर खत्म होगी। लिहाजा 23 जनवरी और 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक ये रूट बंद रहेंगे। वहीं कनॉट प्लेस के आसपास की कई बिल्डिंग को बंद किया गया है। इस साल आतंकी हमले की साजिशों की खबर के बाद सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। रिहर्सल के कारण लोगों को दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस साल परेड में यूएई का मार्चिंग दस्ता हिस्सा ले रहा है। जबकि एनएसजी के कमांडो भी पहली बार राजपथ पर कदमताल करते दिखे।

 

Related posts

रेखा और सचिन सदन में आने को इच्छुक नहीं तो दे दें इस्तीफाः नरेश अग्रवाल

Rahul srivastava

स्विस बैंक में नागरिकों के धन के मामले में भारत 75वें स्थान पर

bharatkhabar

राणा के इस्तीफे को सीएम ने किया नामंजूर, हाईकमान की मीटिंग के बाद होगा फैसला

Breaking News