Breaking News दुनिया

उत्तर कोरिया ने 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी

Missile उत्तर कोरिया ने 3 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने सोमवार रात को जापान सागर की ओर तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। बीबीसी ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि इन मिसाइलों को हवांगजू से दागा गया। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्कड शैली की मिसाइलें हैं।

Missile

सैन्य बयान के मुताबिक, सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 5.45 बजे इन्हें दागा गया। मिसाइलों ने लगभग 500 और 600 किलोमीटर की दूरी तय की। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि वे उत्तर कोरिया से मिसाइलों के खतरे को देखते हुए मिसाइल रोधी प्रणाली तैनात करेंगे।

बीबीसी के मुताबिक, जनवरी में उत्तर कोरिया द्वारा चौथा परमाणु परीक्षण करने के बाद से ही तनाव बढ़ गया है। इसके बाद से ही उत्तर कोरिया कई मिसाइलें दाग चुका है।

(आईएएनएस)

Related posts

तुर्की में बम विस्फोट, 1 जवान की मौत

bharatkhabar

4 घंटे तक की प्रेमी युगल की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

piyush shukla

Britain New King: ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स-III की आज होगी ताजपोशी

Rahul