दुनिया

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

donal trump अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली जिसके साथ ही उनके चार साल के उस कार्यकाल की विधिवत शुरुआत हो गई जिससे लोगों की बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं। लोगों की उम्मीदों को ही ध्यान में रखते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ (अमेरिका सबसे पहले) उनकी सरकार का मूलमंत्र होगा और सत्ता वाशिंगटन से जनता को हस्तांतरित की जाएगी।

donal trump अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप (70) ने नेशनल मॉल में सर्द मौसम के बीच करीब आठ लाख लोगों के समक्ष शपथ ली। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था। उन्होंने अब्राहम लिंकन की बाइबल पर अपन बायां हाथ रखकर पद की शपथ ली और इसके साथ ही वह उस कुर्सी पर आसीन हो गए जो दुनिया में सबसे शक्तिशाली कही जाती है। प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने उनको शपथ दिलाई।

Related posts

Youtube CEO Resign: यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी ने दिया इस्तीफा, नील मोहन संभालेंगे पदभार

Rahul

लेखक जोखा अल्हार्थी को ‘सेलेस्टियल बॉडिज़’ के लिए मिला बुकर प्राइज़

bharatkhabar

बर्फीले तूफान से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 114 लोगों की मौत

kumari ashu