मनोरंजन

जब आलिया ने किया संजय दत्त को इग्नोर

ent 11 जब आलिया ने किया संजय दत्त को इग्नोर

मुंबई। भट्ट परिवार के संजय दत्त के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं। संजय दत्त ने महेश भट्ट के निर्देशन में नाम, कब्जा, सड़क और गुमराह फिल्मों में काम किया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि आलिया भट्ट को लेकर संजय दत्त और भट्ट परिवार में दूरियां बढ़ जाएंगी। संजय दत्त बाप-बेटी के रिश्तों को लेकर बनने वाली ओमांग कुमार की फिल्म भूमि से वापसी करने जा रहे हैं। संजय दत्त चाहते थे कि आलिया इसमें उनकी बेटी का रोल करें, इसके लिए उन्होंने पहले खुद आलिया से संपर्क किया।

ent 11 जब आलिया ने किया संजय दत्त को इग्नोर

कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने इस बारे में महेश भट्ट और फिर करण जौहर के माध्यम से आलिया तक पैगाम पंहुचाया, लेकिन आलिया ने कोई जवाब नहीं दिया। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर सहित कई दूसरी हीरोइनों के नामों पर विचार किए जाने के बाद अजय देवगन की शिवाय में लांच हुई सायशा सैगल को इस रोल के लिए फाइनल किया गया, लेकिन संजय दत्त ने इस पूरे प्रकरण पर मायूसी दिखाते हुए हैरानी जताई है कि आलिया ने एक बार भी उनको रेस्पांस नहीं दिया। इसकी वजह न संजय दत्त जानते हैं और न ही कोई और। आलिया ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है और उनके पापा महेश भट्ट भी शांत हैं।

Related posts

22 अक्टूबर को महाराष्ट्र में खुल जाएंगे थिएटर, बड़े बजट की फिल्में कर रही इंतजार

Rani Naqvi

डॉक्‍टर संग शादी के बंधन में बंधन जा रही हैं तमन्ना भाटिया?, बताया सच

mohini kushwaha

‘पिंक’ में लोग मेरा दूसरा रूप देखेंगे: तापसी

bharatkhabar