देश

सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को दिल्ली सरकार देगी ईनाम

Delhi सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को दिल्ली सरकार देगी ईनाम

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन के तौर पर दो हजार रुपये देने को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिल्ली सरकार के अनुसार, ऐसा देखने में आता है कि लोग डर से सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद नहीं करते हैं और ऐसे लोगों की सहायता के प्रति सामाजिक उदासीनता सी पैदा हो गई है।

Delhi सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को दिल्ली सरकार देगी ईनाम
2015 में दिल्ली की सड़कों पर कुल 8,085 दुर्घटनाएं हुई। अभी ऐसा कोई कानून नहीं है जो लोगों को घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पतालों ले जाने के लिए प्रोत्साहित करे। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने ऐसा करने वालों को नकद प्रोत्साहन और एक प्रशंसा पत्र देने को मंजूरी दी है।

Related posts

देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था लौटी पटरी पर, अक्टूबर में रहा इतने लाख करोड़ का जीएटी क्लेक्शन

Trinath Mishra

दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, कराया जाएगा बिल पास

Rahul

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, दिखी आगामी बजट की तस्वीर

kumari ashu