देश

मणिपुरः मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं इरोम

Irom sharmila मणिपुरः मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं इरोम

इंफाल। 16 साल तक लगातार अफस्पा को हटाने की मांग को लेकर अनशन कर चुकी इरोम शर्मिला अब राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इरोम विधानसभा चुनाव में सीएम के खिलाफ लड़ सकती हैं। अगस्त के महीने में अनशन तोड़ने के बाद अक्टूबर महीने में पीपुल्स रिसर्जेस एंड जस्टिस अलायंस नामक पार्टी का गठन कर चुकी हैं।

Irom sharmila मणिपुरः मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं इरोम

इरोम शर्मिला ने आरोप लगाया है कि अपने पूरे कार्यकाल में सीएम ने एएफएसपीए हटाने के लिए कोई भी कठोर कार्यवाही नहीं की है। इस कानून के बारे में बोलते हुए इरोम ने कहा है कि मैंने महसूस किया है कि इसे कोई भी राजनेता नहीं हटाएगा और इसलिए वे अब चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनेंगी और इस कठोर कानून को हटाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि इस कानून को हटाने को लेकर इतना बड़ा अनशन किया है, मैने इस बेड़े को उठाया है और राजनीतिक एंव सामाजिक तरीके से इस मुद्दे को उठाया जाएगा।

इरोम ने कहा कि इस कठोर कानून को हटाने को लेकर मैंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अनशन में गंवाया है, इस कानून को हटाने की जिम्मेदारी मेरी है और अब मैं इसे हटाने का पूरा प्रयास करुंगी।

Related posts

ट्विटर पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने मोदी का साथ छोड़ा

bharatkhabar

सीएम योगी ने जागरण फोरम के सत्र में ‘सांस्कृतिक विरासत और राजनीति’ को संबोधित किया

Rani Naqvi

26/11, पठानकोट हमलों के गुनहगारों को कानून के कटघरे में लाए पाकिस्तान

bharatkhabar