Breaking News featured देश

अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं तकाम परियो

takam pariyo अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं तकाम परियो

इटानगर। पेमा खांडू सहित 6 विधायकों को पार्टी से सस्पेंड करने के बाद अब ऐसी खबरें आ रही है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री तकाम परियो बन सकते है। इस बात की जानकारी देते हुए पीपीए के अध्यक्ष काफिया बेंगिया ने कहा, परियो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। पीपीए विधायकों की होने वाली बैठक में यह फैसला लिया जाएगा। हम कुछ और विधायकों के आने का इंतजार कर रहे हैं और तब हम बैठक शुरू करेंगे।

takam pariyo अरुणाचल प्रदेश के नए सीएम बन सकते हैं तकाम परियो

राज्य के सबसे अमीर विधायक परियो कांग्रेस के पूर्व सांसद तकाम संजॉय के भाई हैं, जो राज्य के कद्दावर राजनीतिज्ञ हैं। राज्य में सत्तारूढ़ पीपीए ने गुरुवार रात को अचानक ही वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू और 6 अन्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने खांडू को विधायक दल के नेता पद से भी हटा दिया।

यह पूछे जाने पर कि पेमा के खिलाफ क्या आरोप हैं, बेंगिया ने कहा, पीपीए का सदस्य रहते हुए सभी निलंबित विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही वे अन्य विधायकों को भी अपने साथ लेने और बड़े पैमाने पर दलबदल का प्रयास कर रहे थे। ये विधायक कारोबारी मानसिकता के हैं। यही कारण है कि वे राज्य की राजनीति को देश में उपहास का पात्र बना रहे हैं।

Related posts

धारा-370: पाकिस्तान बोला हम उचित समय पर देंगे जवाब, हमेशा करते रहेंगे विरोध

bharatkhabar

उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर का कार्यभार संभाला

bharatkhabar

राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ‘ऑड ईवन रिर्टन’ !

Rahul srivastava