Breaking News featured देश

एक्सिस के बाद IT के रडार पर कोटक महिन्द्रा बैंक, 38 करोड़ रुपये जब्त

kotak mahindra एक्सिस के बाद IT के रडार पर कोटक महिन्द्रा बैंक, 38 करोड़ रुपये जब्त

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग कालाधन को सफेद किए जाने के चलते लगातार छापेमारी कर रहा है। कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक में कई फर्जी खातों में कालाधन जमा कराने की बात सामने आई थी तो वहीं आज कोटक महिन्द्रा बैंक में फर्जी खातों का खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कस्तूरबा गांधी बैंक ब्रान्च पर आईटी ने रेड की है जहां पर उसे 36.40 करोड़ रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है। इसके साथ ही ये बताया गया है कि 8 फर्जी खातों में  36.40 रुपये जमा कराए गए है ये अकाउंट राधिका जेम्स कंपनी के नाम से है जिसमें लेनदेन किया गया है और उसके लिए ड्राफ्ट का इल्तेमाल किए जाने का शक है। हालांकि बैंक ने किसी भी तरह की खामियों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि दोनों खाताधारकों ने केवाईसी में कमियां नहीं है।

kotak-mahindra

बता दें कि कोटक महिन्द्रा बैंक से पहले एक्सिस बैंक आईटी के रडार पर थी जिसमें करोड़ो रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ था जिसके बाद ईडी की टीम ने नोएडा सेक्टर 51 की एक्सिस बैंक की शाखा पर फर्जीबाड़े का केस भी दर्ज किया है।

इसके साथ ही दिल्ली के चांदनी चौक से एक्सिस बैंक के दो मैनेजर को गिरफ्तार किए गए थे जिनके पास से 40 करोड़ रुपए बरामद हुए और ये भी कहा गया कि फर्जी खाते के कंपनियों के मालिक दिहाड़ी के मजदूर है।

Related posts

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

Shailendra Singh

आंध्र प्रदेश में हुआ ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी हीराखंड एक्सप्रेस

kumari ashu

अल्मोड़ा: 200 परिवारों का सहारा बनी सरकार, 4 लाख 25 हजार की राशि आवंटित

pratiyush chaubey