Breaking News featured देश

स्वाती मालिवाल की मुश्किलें बढ़ी, भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल

ACB team registered a case against DCW chief Swati Maliwal स्वाती मालिवाल की मुश्किलें बढ़ी, भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने मालिवाल के खिलाफ भर्ती घोटाले में चार्जशीट दाखिल कर ली है जिसमें स्वाती को आरोपी बनाया गया है।

acb-team-registered-a-case-against-dcw-chief-swati-maliwal

इस चार्जशीट के बारे में बात करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के स्पेशल कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा ने बताया , यह चार्जशीट तीस हजारी कोर्ट में दाखिल की गई है जिसमें स्वाती मालिवाल के खिलाफ भर्ती घोटाले की जांच में पुख्ता सबूत मिलने की बात कही गई है। इसके साथ ही ब्यूरो ने कहा कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नियुक्तियां करने की प्रकिया का पालन नहीं किया है।

बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर आरोप है कि उन्होंने ने कई लोगों को नौकरी पर नियम को नजर अंदाज करके रखा, साथ ही उन्हें मोटी सैलरी भी ऑफर की। शिकायत दिल्ली महिला आयोग की पूर्व सदस्य ने की है।

शिकायतकर्ता बरखा सिंह का कहना है कि मेरे समय में 40 लोगों का स्टाफ था लेकिनआज 85 लोगों का स्टाफ है और सेलरी के नाम पर 1 लाख रुपए तक दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भर्ती की प्रक्रिया में महिला आयोग के कानूनों का उल्लंघन किया गया है, किसी नियम का पालन नहीं किया गया और वो सिर्फ अपने लोगों को वहां पर रख रही हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार मालिवाल का बचाव करते हुए सरकार पर हमला बोलते आए है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग पर स्वाति मालीवाल को पद से हटाने का आरोप लगाया है।

Related posts

पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना, जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

Rani Naqvi

डेण्टिस्ट सर्जन प्रियंका ने जीता मिसेज यूनिवर्स साउथ एशिया का खिताब, बधाईयों का लगा तांता

Aman Sharma

एक महीने के अंदर सेना में भर्ती का दूसरा मौका, बेरोजगार युवाओं के लिए खुली भर्ती

Breaking News