featured देश

चीन पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर को समर्थन देकर रुस ने बढ़ाई भारत की चिंता

russia चीन पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर को समर्थन देकर रुस ने बढ़ाई भारत की चिंता

नई दिल्ली। भारत के करीबी देशों मे से एक माने जा रहे रुस ने भारत की चिंताओं को बढ़ा दिया है। भारत का जहां तक प्रयास है कि वो पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया से अलग थलग करे वहीं रुस अब पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाता नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक रुस ने चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का समर्थन किया है, इसके साथ ही रुस ने यूराशियन यूनियन प्रोजेक्ट को सीपीईसी से जोड़ने मंशा भी जाहिर की है।

russia

गौरतलब है कि रुस ने इससे पहले कहा था कि उसकी सीपीईसी में कोई दिलचस्पी नहीं है, भारत भी इस चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर अपना एतराज जताता रहा है। भारत दावा करता रहा है कि सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित और बालिस्तान इलाके से गुजरता है और इसको लेकर पहले से ही भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से गतिरोध रहा है। इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को लेकर चीन के राष्ट्रपति से एक मुलाकात के दौरान एतराज जता चुके हैं।

भारत और रुस वैसे तो बहुत करीबी देशों में से एक माने जाते रहे हैं लेकिल आपको यहां बता दें कि पाकिस्तान को लेकर रुस भले ही भारत से वादे करता रहे पर असलियत में पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने में रुस कोई कड़ा कदम नहीं उठाता दिख रहा है इससे पहले उरी हमले के बाद रुस ने पाकिस्तान के साथ सैन्याभ्यास भी किया था।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: तरुण तेजपाल मामले की सुनवाई छ: माह में पूरी हो

bharatkhabar

पंजाब कैबिनेट मंत्री रहने के साथ कॉमेडी शो भी कर सकेंगे सिद्धू!

kumari ashu

उत्तराखंड: अब तक कुल 3321 अवैध अतिक्रमणों का किया गया ध्वस्तीकरण, 6374 अतिक्रमणों का किया गया चिन्हीकरण

mohini kushwaha