Breaking News featured देश

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने नवीद मुख्तार को सौंपी आईएसआई की कमान

naved mukhtar पाक सेना प्रमुख बाजवा ने नवीद मुख्तार को सौंपी आईएसआई की कमान

इस्लामाबाद। सर्जिकल सट्राइक को भले ही 2 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उसकी गूंज आज भी पाकिस्तान में सुनाई दे रही है। एक के बाद पाकिस्तान में हो रहा सियासी बदलाव इस बात का सबूत है। 29 नवंबर को पाकिस्तान के आर्मी चीफ की कुर्सी जनरल कमर जावेद बाजवा ने संभाली थी तो वहीं अब पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी  के डीजी को पद से बर्खास्त कर दिया गया है और अब उनकी जगह जनरल नवीद मुख्तार को नया डीजी नियुक्त किया गया है।

naved-mukhtar

पाकिस्तान की सियासत में ये बड़ा बदलाव रविवार को किया गया। खबरों की मानें तो बाजवा रिजवान अख्तर से नाखुश थे जिसकी वजह से उन्हें पद से हटाकर नवीद अख्तर को आईएसआई का डीजी नियुक्त किया गया। मुख्तार कराची के कोर कमांडर रह चुके है। इस बात का खुलासा सेना के एक बयान के जरिए हुआ। बयान में कहा गया कि रिजवान अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर को चीफ जनरल स्टाफ बनाया गया है। इसके साथ ही कई बड़े पदों पर फेरबदल किया गया है।

बता दें कि 29 नवंबर को राहिल शरीफ सेवानिवृत्त हो रहे थे जिसके बाद बाजवा को पाकिस्तान का सेना प्रमुख बनाया गया।सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पैदल सेना के बलूच रेजीमेंट से हैं और कश्मीर और आतंकवाद के मसलों पर गहरा अनुभव रहा है। बताया जा रहा है कि बाजवा का आतंकवाद को लेकर रुख काफी सख्त रहा है, जो कि भारत के लिए सकारात्मक सूचक हो सकता है। बाजवा ने अपने कई सारे बयानों में यह कहा था कि बढ़ रहे चरमपंथ से पाकिस्तान को भारत की अपेक्षा ज्यादा खतरा है।

Related posts

अल्मोड़ा: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट, सीएमओ बोलीं- तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

Saurabh

खुलासा: पीएम मोदी समेत विश्व के ज्यादातर नेताओं के फॉलोअर्स फर्जी

lucknow bureua

यूपी न्यूज: रिवरफ्रंट घोटाले में BJP विधायक के घर पर छापेमारी

Shailendra Singh