featured देश मध्यप्रदेश

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 11.19 फीसदी हुई वोटिंग

ia MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 11.19 फीसदी हुई वोटिंग

MP Election 2023: आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.19 फीसदी वोटिंग हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Earthquake News: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में महसूस किए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी तीव्रता

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे और 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी

प्रदेश में बनाए गए 64,626 मतदान केंद्र
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 64,523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं। राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है और वल्नरेबल क्षेत्र की संख्या 1,316 है।

सीएम शिवराज ने लोगों से की अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास के लिए अपने वोटों का उपयोग करें। लोगों के बीच भाजपा के लिए केवल प्यार और आशीर्वाद है। हम लोगों की बेहतरी के लिए काम करते हैं। समाज इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो लोगों को कुछ नहीं मिला, आज हर कोई बीजेपी के साथ खड़ा है।

Related posts

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में चमका मेरठ का नाम, वॉक रेस में प्रियंका गोस्वामी ने जीता सिल्वर मेडल

Rahul

MP News: सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी पर एक्शन, घर पर चला बुलडोजर

Rahul

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच हुई दो मुठभेड़, 6 दहशतगर्द ढेर

Rahul