featured देश

Snowfall In Himachal: हिमाचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, तापमान आई गिरावट

a 7 Snowfall In Himachal: हिमाचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, तापमान आई गिरावट

Snowfall In Himachal: हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बीती रात बर्फ की स‌फेद चादर बिछ गई है। लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले की चोटियों में हिमपात हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

Deepotsav 2023: 51 घाटों पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीये, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

बर्फबारी से ये मार्ग हुए बंद
जानकारी के अनुसार, बर्फबारी के बाद मनाली-लेह, समदो-काजा हाइवे सहित लाहौल घाटी में एक दर्जन से ज्यादा सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं। दारचा से सरचू, कोकसर से रोहतांग टॉप तक और सोलंगनाला व मढ़ी से आगे पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। बारिश-बर्फबारी के बाद कई क्षेत्रों के तापमान में नॉर्मल से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिर गया है।

इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
बीती रात को रोहतांग दर्रा में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा, कोकसर में 16 सेंटीमीटर, ग्रांफू में 14 सेंटीमीटर, अटल टनल में 13 सेंटीमीटर, शिकारी देवी में 3 सेंटीमीटर से ज्यादा और केलांग में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज भी प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पांच दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

Related posts

हंगामें के बीच एक्स पीएम की SPG सुरक्षा विधेयक लोकसभा में पेश

Trinath Mishra

शिव भक्तों को पीएम मोदी देंगे सौगात, राष्ट्रीयता का प्रतीक बनेगा श्री काशी विश्वनाथ धाम

Neetu Rajbhar

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 17 राज्यों  में 26 मार्च को होंगे चुनाव

Rani Naqvi