featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार ने की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,500 अंक पार

stock market 1 1 Share Market Today: शेयर बाजार ने की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक बढ़ा, निफ्टी 19,500 अंक पार

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की। आज बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी के साथ बीते कुछ दिनों से बाजार में चला हुआ गिरावट का दौर थम गया।

ये भी पढ़ें :-

5 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

आज का बाजार
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 350 अंक मजबूत होकर 65,580 अंक के पास कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी करीब 110 अंक चढ़कर 19,550 अंक के पास पहुंच चुका था।

बाजार का बीते दिन का हाल
इससे पहले बुधवार को बाजार में नुकसान देखा गया। बुधवार को सेंसेक्स 65,250 अंक से भी नीचे गिर गया था, जबकि निफ्टी 19,530 अंक से कुछ नीचे बंद हुआ था।

इन शेयरों में बढ़त और गिरावट दर्ज
आज के कारोबार में टाटा मोटर्स और टाइटन 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत थे। एलएंडटी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर भी बाजार की अगुवाई कर रहे थे। दूसरी ओर पावरग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लुढ़के हुए थे।

अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी
अमेरिकी बाजार तेजी में लौट आए हैं। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.39 फीसदी की तेजी रही। वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.35 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

एशियाई बाजार में बढ़त
वहीं, आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी ग्रीन जोन में हैं। जापान का निक्की 1.18 फीसदी मजबूत है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.60 फीसदी की तेजी है।

Related posts

गुरुग्राम जमीन मामले पर FIR दर्ज होने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

rituraj

जज लोया केस: SC के फैसले संतुष्ट नहीं कांग्रेस, कहा- 10 सवाल अभी अनसुलझे

rituraj

डॉ.जितेन्द्र सिंह ने जोरहट,असम में टेक्नोलॉजी सुविधा केन्द्र की आधारशिला रखी

mahesh yadav