featured देश

मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

1crkoarg manipur मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

मणिपुर में सुरक्षाबलों और मैतेई समुदाय के बीच पिछले 24 घंटे से झड़प जारी है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े

Encounter In Kulgam: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

 

ये हिंसक झड़प टेराखोंगसांगबी कांगवे और थोरबुंग में हुई हैं। यह इलाका कुकी-मैतेई के बीच का बॉर्डर है, जो बफर जोन कहलाता है। मृतकों की पहचान युमनम जितेन मैतेई (46), युमनम पिशाक मैतेई (67) और युमनम प्रेमकुमार मैतेई (39) के रूप में की गई है, जो सभी क्वाक्टा लामल्हाई के रहने वाले हैं।

manfoaec manipur violence 625x300 05 May 23 मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

हमलावर बफर जोन क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने जब रोका तो इनके बीच झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। तीन दिन पहले मैतेई महिलाओं (मीरा पाइबीज) और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी, तब सुरक्षाबलों ने महिलाओं को हटाने के लिए स्मोक बॉम्ब और टियर शेल्स छोड़े थे और हवाई फायरिंग की थी।

1crkoarg manipur violence 625x300 16 June 23 मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

महिलाओं के पीछे हटने के बाद सैंकड़ों हथियार बंद लोगों ने मोर्चा संभाल लिया था और आशंका जताई जा रही थी कि सुरक्षाबलों और हथियारबंद लोगों के बीच गन फाइट हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक हाल में हुई मौतें इसी गनफाइट का नतीजा हैं। इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।

Related posts

जाने मुंबई के भाषण में चंद्रयान-2 के अलावा और किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात

Rani Naqvi

पहले से ही दबाए गए मुस्लिम समुदाय पर और अधिक दबाव डालेगा अयोध्या फैसला: पाकिस्तान

Trinath Mishra

मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, कुर्ता पायजामा नहीं पैंट शर्ट होगा अनिवार्य

mohini kushwaha