featured देश

Manipur Violence: बिष्णुपुर जिले में हुई फायरिंग, तीन मैतेइ वॉलंटियर की मौत

manfoaec manipur Manipur Violence: बिष्णुपुर जिले में हुई फायरिंग, तीन मैतेइ वॉलंटियर की मौत

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर शनिवार देर रात बिष्णुपुर जिले में फायरिंग हुई, जिसमें तीन मैतेइ वॉलंटियर की मौत हो गई है। यह घटना बिष्णुपुर जिले के खुम्बी थाना अंतर्गत लींगंगताबी पुलिस आउट पोस्ट के पास, लिंगंगताबी आवासीय विद्यालय में हुई।

ये भी पढ़ें :-

NIA Raids in Bihar: पीएफआई कनेक्शन पर एनआईए की कार्रवाई, बिहार के दरभंगा और पटना में मारा छापा

जानकारी के मुताबिक इस दौरान मैतेई वॉलंटियर जो खोइनुमंतबी चिंगथक में बंकर में पोजिशन ले रहे थे, उन्हें कुकी उपद्रवियों से गोलीबारी कर दी, जिसमें 3 मैतेई वॉलंटियर खोइजुमंतबी चिंगथक बंकर में मृत पाए गए

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान निंगोमबम इबोमचा (34) लीकाई के इबोटोन, हाओबाम इबोचा (41) चिंग्या और नाओरेम राकेश (26) चिंग्या के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल स्थिति पूरी तरह काबू में है। सेना, पुलिस और सुरक्षबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्युत चालित चाक किये वितरित

Samar Khan

Gujarat Junior Clerk Exam Cancelled: गुजरात में जूनियर क्लर्क का पेपर लीक, परीक्षा रद्द

Rahul

आरबीआई काले धन के आंकड़े सरकार से साझा करे : एसआईटी

bharatkhabar