featured देश

Maharashtra Accident: बुलढाना में भीषण हादसा, नागपुर से पुणे जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 25 लोगों की मौत

98७667889.jpg Maharashtra Accident: बुलढाना में भीषण हादसा, नागपुर से पुणे जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 25 लोगों की मौत

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में शुक्रवार देर रात बस भीषण हादसा हो गया। हादसे में 3 बच्चों समेत 25 लोगों की जान चली गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। वहीं, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और मरने वालों के शवों को कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें :-

Weather Update: यूपी-दिल्ली से लेकर गुजरात तक कहर बरपा रही बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

जानकारी के अनुसार नागपुर से औरंगाबाद रूट पर बस पहले लोहे के खंभे से टकराई और कंट्रोल खोने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में 33 लोग सवार थे। वहीं, बुलढाणा जिला कलेक्टर ने कहा कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी शवों कों परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

बुलढाना बस हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना में दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में हुए बस हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं’।

Related posts

UP Accident News: सीतापुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

Rahul

अमित शाह के छत्तीसगढ़ को फिसड्‌डी कहने वाले बयान पर  सीएम बघेल का पलटवार,जाने मोदी-शाह को क्या कहा

Rani Naqvi

आजोन की परत के चलते एक बार फिर से धरती पर आयेगी प्रलय, वैज्ञानिकों को सता रहा डर..

Mamta Gautam