featured दुनिया

Nepal President Hospitalized: नेपाल राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

Fyy2L9UakAIiWbi Nepal President Hospitalized: नेपाल राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

Nepal President Hospitalized: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को शनिवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के मनमोहन कार्डियो थोरेसिक वैस्कुलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें :-

17 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

नेपाल के राष्ट्रपति के निजी सचिव चिरंजीबी अधिकारी ने मीडियो को बताया की राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की हेल्थ कंडीशन नॉर्मल है। बता दें नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को मंगलवार (13 जून) को भी सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

नेपाल के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस साल अप्रैल में पौडेल को छाती और पेट की समस्या हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज करने के लिए दिल्ली ले जाया गया था। इसके अलावा 78 वर्षीय पौडेल ने अप्रैल के महीने में ही सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में पांच दिन बिताए थे।

Related posts

तीन महीने में भरें 837 विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद: हाईकोर्ट

Rani Naqvi

Himachal Pradesh: नवनिर्वाचित सीएम सुखविंदर सुक्खू ने ग्रहण किया कार्यभार

Rahul

Earthquake: भूकंप में दिल्ली, UP से लेकर MP तक कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी

Rahul