featured यूपी

UP News: समाजवादी पार्टी का बड़ा झटका, मुलायम सिंह का बेहद करीबी सीपी राय कांग्रेस में होंगे शामिल

UP News: समाजवादी पार्टी का बड़ा झटका, मुलायम सिंह का बेहद करीबी सीपी राय कांग्रेस में होंगे शामिल

UP News: समाजवादी पार्टी का बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल सपा नेता व मुलायम सिंह का बेहद करीबी माने वाले लेखक सीपी राय आज यानी गुरुवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सीपी राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह सपा सरकार में दो बार दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-

Share Market Today: शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 64 हजार अंक के पार

समाजवादी पार्टी के गठन के बाद सीपी राय प्रदेश महामंत्री रहे थे। मुलायम सिंह यादव की सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला था। इसके बाद 2012 में जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। लेकिन उन्होंने इस पद को ठुकरा दिया था। बता दें बीते करीब 3 साल से वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े है।

सीपी राय मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं। आगरा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के रूप में भी कार्य किया था। यह 1967 और 1968 में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के अंग्रेजी हटाओ आंदोलन में भी शामिल हुए थे। ऐसा माना जाता है कि 2014 लोकसभा चुनाव मैं आजमगढ़ से मुलायम सिंह यादव की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Related posts

राजस्थान चुनाव: बीजेपी की रात्रि चौपाल, चुनाव पर डालेगी असर

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक

rituraj

तेलंगाना में आज तो मिजोरम में 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

Ankit Tripathi