featured देश हेल्थ

FDC Drugs Ban: फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली 14 दवाओं पर लगा प्रतिबंध, देखें लिस्ट

नशीली दवाओं

FDC Drugs Ban: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्सपर्ट कमेटी की राय पर फौरन आराम देने वाली फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी अधिसूचना जारी की है।

ये भी पढ़ें :-

Jharkhand Board 8th Result 2023: झारखंड बोर्ड 8वीं क्लास के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें पेरासिटामोल और निमेसुलाइड जैसी प्रचुर मात्रा में बिकने वाली 14 दवाएं भी शामिल हैं। ये दवाएं तुरंत आराम देती हैं लेकिन इनसे नुकसान का खतरा होता है।

बता दें सरकार के द्वारा गठित विशेषज्ञ सलाहकार समिति ने पिछले साल अप्रैल में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसने कहा गया था इन दवाओं का कोई मेडिकल औचित्य नहीं है। जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है वो इस प्रकार हैं।

इन दवाओं पर रोक

  • निमेसुलाइड + पेरासिटामोल
  • क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन सिरप
  • फोल्कोडाइन + प्रोमेथाजीन
  • एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
  • ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फन + अमोनियम क्लोराइड मेंथॉल
  • पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन फेनिलेफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन
  • सालबुटामॉल + क्लोरफेनिरामाइन

एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी सलाह में कहा है कि एफडीसी दवाओं का कोई मेडिकल औचित्य नहीं है और ये मनुष्य के लिए खतरा हो सकती हैं। इसलिए 14 एफडीसी के निर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है। ये प्रतिबंध 940 के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 26 ए के तहत लगाया गया है।

Related posts

‘ऑपरेशन विजय’ के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ाया जवानों का हौसला

bharatkhabar

23 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

नोएडा में मां-बेटी की बेहरमी से हत्या, बेटा लापता

Rani Naqvi