Fashion धर्म

25 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Rashifal: 25 मई 2023 को गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है. जानिए आज का राशिफल…..

मेष
आपका दिन सुखमय रहेगा. किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है. व्यापारियों को लाभ मिलेगा. अपने खान-पान का ध्यान रखें नहीं तो पेट संबंधी परेशानी का सामना कर सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें.

वृष
इस राशि के जातकों कि लिए दिन मिलाजुला रहेगा. छात्रों को सफलता मिलेगी. रिसर्च फील्ड के लोगों की तरक्की होगी. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है.

मिथुन
इस राशि वाले आज सावधान रहें. नौकरीपेशा लोगों की बॉस से अनबन हो सकती है. अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी करीबी से दुखद समाचार सुनने के मिल सकता है.

कर्क
आप जमकर खर्चा कर सकते हैं. दोस्तों के साथ शॉपिंग और खाने पर बाहर जाएंगे. आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा. गॉसपिंग से बचकर रहें.

सिंह
आज आप बहुत खुश रहेंगे. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. लंबे समय बाद किसी खास से मुलाकात हो सकती है. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.

कन्या
नौकरीपेशा लोगों के पद में परिवर्तन हो सकता है. अपना और परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापारियों को आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

तुला
आपका दिन मिलाजुला रहेगा. अपने आप को समय दें. कोई भी फैसला लेने से पहले हर पहलू को समझें. किसी से अनबन हो सकती है. वर्क प्रेशर हो सकता है. शांति बरतें और समय के साथ चलें.

वृश्चिक
किसी प्रियजन से मुलाकत होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. आपको खुद के लिए समय मिलेगा. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. दिन अच्छा बीतेगा.

धनु
प्रेमी से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण मूड खराब रहेगा. इसका असर अपने काम पर न पड़ने दें. छात्रों को मन पढ़ाई में लगेगा. भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा.  .

मकर
आपका दिन मिलाजुला रहेगा. थोड़ा संभलकर रहें. किसी को पैसे उधार देने से पहले सोच लें. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. बॉस के साथ अनबन हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

कुंभ
अपने विचारों पर काबू करने की कोशिश करें. सबकुछ आपके मन मुताबिक नहीं हो सकता. भगवान पर भरोसा रखें. परिवार का साथ मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग सावधान रहें.

मीन
किसी से भी दोस्ती बढ़ाने से पहले उस शख्स के बारे में जान लें. अपने प्रिय से आज आप अपने दिल के राज खोल सकते हैं. आपका दिन मस्ती भरा रहेगा. कोई आपको भोज के लिए आमंत्रित कर सकता है.

Aaj Ka Panchang: आज 25 मई 2023 गुरुवार का दिन है. ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष षष्ठी पूर्ण रात्रि तक है . सूर्य – वृषभ राशि पर है है, योग-वृद्धि योग 06:07 PM तक, उसके बाद ध्रुव योग , करण- कौलव 04:09 PM तक, बाद तैतिल 05:20 AM तक, बाद गर है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है.  देखिए आज का पंचांग…

आज 25 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), बैशाख
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि- षष्ठी पूर्ण रात्रि तक
  • नक्षत्र-पुष्य 05:54 PM तक उसके बाद अश्लेशा
  • करण-कौलव और तैतिल
  • पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • योग-ध्रुव
  • वार- गुरुवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:46 AM
  • सूर्यास्त–7:01 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 10:17 AM 25मई
  • चन्द्रास्त- 12:05 AM 26 मई
  • राहु काल 02:03 PM से 03:42 PM तक

 

Related posts

जाने 12 राशियों के लिए विजयादशमी पर पूजन का विधान

piyush shukla

महाशिवरात्रि 2020: जाने इस साल महाशिवरात्रि पर शिव के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Rani Naqvi

अगर घर को रखना चाहते हैं कलह क्लेश से दूर, तो अपनाएं ये उपाय होगा असर

mohini kushwaha