featured देश

गोवा आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट

Indian government extended ban on UK flight गोवा आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट

 

मॉस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद प्लेन को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़े

जम्मू : नरवाल के इलाके में लगातार हुए 2 बम धमाके, 6 लोग घायल

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की राजधानी मास्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान में शनिवार तड़के बम की धमकी मिली। इसके बाद विमान को उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर के पास मेल भेजा गया था। इसमें लिखा था कि प्लेन में एक बम प्लांट किया हुआ है।

 

 

अधिकारी के मुताबिक प्लेन में बम होना का मेल मिलते ही इसे भारत के एयरस्पेस में घुसने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया था। यह फ्लाइट डाबोलिम एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने वाली थी। वहीं डायवर्ट किए जाने के बाद इसने साढ़े 4 बजे उज्बेकिस्तान में लैंड किया। प्लेन में 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार हैं। यात्रियों में दो नवजात और 7 क्रू मेंबर होने की जानकारी भी मिली है।

plane गोवा आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, उज्बेकिस्तान किया डायवर्ट

आपको बता दें कि 12 दिन पहले भी अजूर एयर की मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली थी। तलाशी के बाद इसमें कुछ नहीं मिला था।

Related posts

अदालतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश पर केंद्र राजी, सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Rani Naqvi

डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करना हमारा संकल्प: PM नरेन्द्र मोदी

piyush shukla

सीएम त्रिवेंद्र की अहम् केबिनेट बैठक जारी ,कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर

Aman Sharma