featured देश

दुनिया पर मंडराया कोरोना का खतरा, TMC सांसद ने की इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग

h75cq6r3o5jbneom24t6gphj7q 1 दुनिया पर मंडराया कोरोना का खतरा, TMC सांसद ने की इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग

चीन में हुए कोरोना विस्फोट ने दुनिया को एकबार फिर डरा दिया है। कई देशों के स्वास्थ्य जानकारों ने चीन में कोरोना के कारण बेकाबू हुए हालात को दुनिया के लिए खतरा करार दिया है।

ये भी पढ़ें :-

Pakistan: इमरान खान का अश्लील ऑडियो वायरल, पूर्व पीएम ने साधी चुप्पी

चीन के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा कोरोना का BF.7 वेरिएंट को लेकर भारत भी चिंतित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठने लगी है।

काकोली घोष ने की इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग

पश्चिम बंगाल से तृणमुल कांग्रेस की लोकसभा सांसद काकोली घोष ने केंद्र सरकार से इंटरनेशनल उड़ानें रोकने की मांग की है।

90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक आबादी संक्रमित 

महामारी विज्ञानी का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पूरी दुनिया में 10 प्रतिशत आबादी के कोरोना के BF.7 वेरिएंट से संक्रमित होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकारें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कड़े फैसले ले सकती है।

Related posts

रणवीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम में मां नीतु कपूर ने दी जानकारी

Sachin Mishra

कोविड से सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा कुंभ- सीएम तीरथ

pratiyush chaubey

राजस्थान: गणतंत्र दिवस पर शहीद की पत्नी का हुआ अपमान, सम्मान मिलने से पहले ही खत्म हो गया कार्यक्रम

Saurabh