featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

share market down Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 99 अंक की गिरावट के बाद 62,578 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 25 अंक की गिरावट के साथ 18634 पर खुला।

ये भी पढ़ें :-

Train cancelled Today:रेलवे ने आज 241 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

टॉप गेनर्स व लूजर्स
आज सुबह टॉप गेनर्स की लिस्ट में SBI Life, IndusInd Bank, HDFC Life, Sun Pharma, Britannia, NTPC और SBI हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, Infosys, HCL Tech, TCS, UltraTech Cem., Tata Consumer और UPL कंपनियां है।

market 2 16298997324x3 1 Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज प्रमुख एशियाई बाजार भी कमजोर हुए हैं। SGX Nifty 0.32 फीसदी, निक्‍केई 0.27 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.52 फीसदी और हैंगसोंग 1.72 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा ताइवान वेटेड 0.28 फीसदी और कोस्‍पी 1 फीसदी गिरावट के साथ शंघाई कंपोजिट 0.42 फीसदी तक गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

markets pti 2 Share Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.64 के स्तर पर आ गया। पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में, बुधवार को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 82.49 पर बंद हुआ था।

Related posts

एनएबीएच स्वास्थ्य एवं सफाई के कायाकल्प पैमानों को अपनाएगा

mahesh yadav

बिहार में जल भराव मामले में सीएम नीतीश कुमार ने किया तीन अधिकारियों को निलंबित

Rani Naqvi

मथुरा: ससुर ने किया बहू के साथ दुष्कर्म!, अश्लील वीडियो भी बनाई, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

Saurabh