Breaking News featured देश

जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

modi 3 जयललिता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

चेन्नई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी। तमिलनाडु की इस महान नेता को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक नजर आए।मोदी एक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे। वह हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर में बैठकर राजाजी सभागार के पास पहुंचे, जहां तिरंगे में लिपटा जयललिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने चेन्नई हवाईअड्डे पर मोदी की अगुवाई की।

modi

प्रधानमंत्री ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया और जयललिता के उत्तराधिकारी ओ. पन्नीरसेल्वम और उनकी करीबी शशिकला नटराजन को सांत्वना दी।मोदी ने जयललिता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया, जहां भारी संख्या में लोग एआईडीएमके नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित थे।जयललिता का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को मरीना बीच में उनके मार्गदर्शक एम.जी. रामचंद्रन के स्मारक के पास पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Related posts

मथुरा के होटल वृंदावन गार्डन में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जलकर मौत

Rahul

कोरोना महामारी और होली के चलते 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Aditya Mishra

मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

rituraj