featured देश राजस्थान

राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

garmi lu hot weather राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

इस बार अप्रैल महीने से ही जून जुलाई में होने वाली गर्मी का एहसास हो गया। सूरज की किरणें इस कदर आग बरसा रही हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो गया।

यह भी पढ़े

IPL LIVE : चेन्नई – हैदराबाद का मैच, CSK के लिए बतौर कप्तान धोनी की वापसी

 

आलम ये है कि राजस्थान में टेंप्रेचर 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर चलना तो मानों अंगारों पर चलना जैसा हो गया। इस बेतहासा गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सरहदी जिले बाड़मेर में भी गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है।

hot weather heat wave राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

50 डिग्री के करीब पहुंचे तापमान के चलते लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाएं और हीटवेव ने भयंकर तपिश का अहसास करवाया। दिन में झुलसाने वाली धूप और शाम को तापमान में तेजी के चलते लोग परेशान हैं। यहां गर्मी के हालात ऐसे हैं कि रेत पर पापड़ सेका जा सकता है।

Hot weather Summer Lu राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में रविवार को दोपहर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पिछले तीन दिन से रेत के धोरों में तापमान 47 से 49 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी और लू के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से सीमा की चौकसी कर रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी के साथ साथ मौसम विभाग ने लू का भी अलर्ट जारी किया है।

garmi lu hot weather राजस्थान में पाकिस्तान की ‘गर्मी’, हीट वेव ने 48 डिग्री पार पहुंचाया तापमान

बीते दिन राजस्थान के 7 जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस और 9 जिलों में 43 से ऊपर तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर में तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। लगभग सभी जिलों में एक से दो डिग्री की तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। सबसे ज्यादा गर्मी का असर राजस्थान के पश्चिमी जिले में रहा है।

Related posts

कमल हासन का चप्पलों से स्वागत, हिन्दू आतंकवाद पर दिया था बयान, जनता आक्रोष में

bharatkhabar

धर्मांतरण मामले में UP ATS का एक और बड़ा खुलासा, इन कोड वर्ड का होता था इस्तेमाल

Shailendra Singh

सिर्फ 33 फीसदी हिंदू ही मानते हैं मुस्लिमों को अपना सच्चा दोस्त: सर्वे

Rahul srivastava