बिहार

पुलिस निरीक्षक 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

rishwat khori पुलिस निरीक्षक 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मधुबनी। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने शनिवार को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी पुलिस थाने के निरीक्षक विनोद कुमार को 11 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि मधवापुर थानांतर्गत दुर्गापट्टी निवासी देवेंद्र मिश्रा ने मारपीट से संबंधित एक प्राथमिकी मधवावपुर थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें राजदेव मिश्र व संजीव मिश्र को नामजद आरोपी बनाया गया था।

rishwat_khori

इस मामले की जांच रपट में मामले को सत्य लिखने के लिए विनोद कुमार ने देवेंद्र मिश्रा से 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगरानी ब्यूरो से कर दी। इसके आधार पर मामले की सत्यता जांचने ब्यूरो की एक टीम शनिवार को बेनीपट्टी पहुंची और योजनाबद्घ तरीके से जैसे ही देवेंद्र ने रिश्वत के 11 हजार रुपये इंसपेक्टर विनोद कुमार को दिए, निगरानी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उनके आवास पर ही हुई। निगरानी की टीम विनोद को गिरफ्तार कर पटना रवाना हो गई है।

Related posts

सुशील मोदी का तेजस्वी पर ट्विटर वार

piyush shukla

लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए, वंशवाद कांग्रेस ने शुरू किया- सीएम नीतीश

Pradeep sharma

RSS प्रमुख मोहन भागवत विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने आरा पहुंचे

Rani Naqvi