featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

Screenshot 2022 03 21 162907 अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

Nirmal Almora अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांगनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के काॅर्बेट पार्क से सटे कूंपी गांव में बाघ बीते 1 मार्च को बाघ ने कूपी गांव निवासी गूडडी देवी को मार डाला। जिसके बाद ग्रामीणों ने काशीपुर – बुआखाल  नेशनल हाईवे पर जाम लगाया। वन विभाग ने कूपी क्षेत्र में गस्त कर रेस्क्यू कर बाघ को पिंजरे में कैद चिड़ियाघर नैनीताल भेजे दिया।

Screenshot 2022 03 21 162953 अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

अब झंडगांव में बाघ का दहशत बना हुआ है। वही झंडगांव के ग्राम महेश भारद्वाज का कहना कि झंडगांव पिछले दो, तीन दिन बाघ झंडगांव क्षेत्र घूम रहा है। यह बाघ पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। बाघ दिन दहाड़े गांव दिख रहा है। उन्होंने वन विभाग, उपजिलाधिकारी सल्ट, तहसीलदार सल्ट,  राजस्व उप निरीक्षक कूपी को पत्र भेजकर कहा कि झंडगांव क्षेत्र सीटीटीवी कैमरे लगाने, पिंजरे लगाने, क्षेत्र वन कर्मीयों क्षेत्र में गस्त लगाने की मांग की।

Screenshot 2022 03 21 163029 अल्मोड़ा : झंडगांव में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरे लगाने मांग

क्योंकि ग्रामीणों का घर से बाहर निकाल मुश्किल हो गया है। ग्रामीण छह बजते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। मवेशियों को चारा के लिए महिलाओं का जंगल जाना दूभर हो गया है।

Related posts

ट्रंप ने मीडिया संस्थानों को दिया फेक न्यूज अवॉर्ड, न्यूयॉर्क टाइम्स रहा अव्वल

Breaking News

एमपी उपचुनाव – जनता ने किया बीजेपी नेताओ का बहिष्कार

Rani Naqvi

CRPF के नेतृत्व पर संदेह नहीं, इस वक्त दोष लगाना गलत : राजनाथ सिंह

shipra saxena