featured देश

यूक्रेन से बेंगलुरु पहुंचा नवीन का पार्थिव शरीर, कर्नाटक सीएम बोम्मई ने एयरपोर्ट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

naveen shekharappa body110 यूक्रेन से बेंगलुरु पहुंचा नवीन का पार्थिव शरीर, कर्नाटक सीएम बोम्मई ने एयरपोर्ट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

1 मार्च को यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एमबीबीएस छात्र नवीन को दी अंतिम श्रद्धांजलि दी। यहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एयरपोर्ट पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम ने पीएम और विदेश मंत्री को किया धन्यवाद
सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्‍चे नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन में जान चली गई। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था। ये बहुत साहस की बात है। हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने यह करके दिखाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।

गोलाबारी में हो गई थी मौत
खारकीव ‘नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र नवीन की एक मार्च को रूस की गोलाबारी में मौत हो गई थी। नवीन के पार्थिव शरीर को लेकर यूक्रेन से आई फ्लाइट सोमवार सुबह 3 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची।

सरकार ने की ये घोषणा
नवीन की मौत के बाद कर्नाटक सरकार ने उनके परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता प्रदान की और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Related posts

नक्सलियों की कायराना करतूत से थर्राया बिहार, एक ही परिवार के 4 लोगों को लगाई फांसी, शवों को घर के अंदर रख बम से उड़ाया

Saurabh

ट्वीट पर भड़की सुषमा , कहा मेरी मिनिस्ट्री होती तो सस्पेंड कर देती

shipra saxena

देश में रोल मॉडल बनकर उभरें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां : स्वाती सिंह

Shailendra Singh