featured यूपी राज्य

Uttar Pradesh: भक्त प्रहलाद की आरती उतारेंगे सीएम योगी, आज रात होगा होलिका दहन

yogi2 Uttar Pradesh: भक्त प्रहलाद की आरती उतारेंगे सीएम योगी, आज रात होगा होलिका दहन

Uttar Pradesh || गोरखपुर में आज होलिका दहन परंपरागत आस्था और श्रद्धा के साथ किया जाएगा होलिका दहन से पहले उत्सव समिति के तत्वाधान में पाण्डेयहाता से शाम 4:30 बजे होलीका व भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम योगी भक्त प्रहलाद की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। रंग गुलाल अबीर और उत्सव और उल्लास के माहौल को लेकर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने पाण्डेयहाता में होलिका दहन की कार्यक्रम निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है।

रात 12:57 बजे होगा होलिका दहन  

फूल का दहन उत्सव समिति के संगठन मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया है कि होलिका दहन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समिति के सभी सदस्य उत्साहित है सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और भजन गायक नंदू मिश्रा मौजूद रहेंगे। 

भजनों की गूंज और रंगोत्सव की भी शोभा यात्रा शुरू की जाएगी। जो घंटाघर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासीकटरा, जाफरा बाजार, ईदगाह रोड, चरनलाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक, घंटाघर, नार्मल चौक होते हुए पांडेयहाता चौक पहुंचकर समाप्त होगी। इसके बाद रात्रि 12:57 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा। 

नरसिंह यात्रा में भी शामिल होंगे सीएम योगी

होलिका दहन के दिन गुजिया बाजार से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है बुधवार देर रात कार्यस्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और आयोजक मंडल के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया है। हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पति त्रिपाठी ने बताया है कि विगत 20 वर्षों से यह यात्रा यहां निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को धूमधाम से यह यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी और इस बार उनके शामिल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Related posts

बिहार-गांवों को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य

mohini kushwaha

प्रकाश सिंह बादल को पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने जन्मदिन की बधाई दी

Trinath Mishra

भाजपा के असंतोष की फाइल दिल्ली ले गए संतोष, अब संघ तैयार करेगा मिशन-2022 का ब्लूप्रिंट

Pradeep Tiwari