Breaking News featured देश

पेट्रोल पंप -एयरलाइन बुकिंग पर 500 के नोट चलाने का आज आखिरी दिन

flight and petrol पेट्रोल पंप -एयरलाइन बुकिंग पर 500 के नोट चलाने का आज आखिरी दिन

नई दिल्ली। अगर आपके पास 500 के नोट है और आपको पेट्रोल या फिर एयरलाइन बुकिंग करानी है तो आज उन्हें इस्तेमाल करने का आखिरी दिन है। यानि कि आज के बाद आप इस नोट को इन दोनों जगह इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सरकार ने गुरुवार को 15 दिसंबर तक 500 के नोट चलने वाली मियाद में फेरबदल करते हुए इसे सिर्फ 2 दिसंबर कर दिया है…लिहाजा 2 दिसंबर के बाद एयललाइन बुकिंग और पेट्रोल पंपो पर अब 500 के नोट मान्य नहीं होगें। हालांकि सरकार ने मेट्रो स्टेशन और सरकारी अस्पतालों पर इस सेवा की मियाद 15 दिसंबर तक ही रखी है।

flight-and-petrol

बता दें कि सरकार ने 1000 के नोटो का इस्तेमाल तो पहले ही बंद कर दिया था लेकिन 24 नवंबर को 500 के नोटो को इस्तेमाल करने की सीमा को बढ़ा दिया था। जिसमें सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंपों, मैट्रो स्टेशनों और एयललाइन बुकिंग शामिल थे। हालांकि 1000 के नोटों के इस्तेमाल पर पहले ही रोक लगा दी गई थी। इसे सिर्फ आप बैंक के खाते में ही जमा करा सकेंगे।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने वाले को मिलता है प्रधानमंत्री बनने का मौका

mahesh yadav

साहित्यकार, पत्रकार और हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे का 78 साल की उम्र में निधन

rituraj

केंद्र सरकार ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, 600 करोड़ का ब्याज माफ

kumari ashu